Pages

Saturday, January 5, 2013

..दिल के टूटने के बाद


read it somewhere ... :))

किलो हरी मिर्च खा लो दिल के टूटने के बाद
सर्दी में तालाब में नहा लो दिल के टूटने के बाद
कोइ नही आयेगा याद खुद को सम्भालते पाओगे
पहलवान से पिटाई करवा लो दिल के टूटने के बाद
सारा ही भूत उतार देगा पुजारी तुम्हारे इश्क का
मन्दिर में से जूते उठा लो दिल के टूटने के बाद
तुम ग़मगीन गजल सुनोगे तो दुःख ही पाओगे
हनुमान के भजन गा लो दिल के टूटने के बाद
दर्द महोब्बत वाला दर्द छू मन्त्र हो जायेगा
किसी बच्चे पे कठवा लो दिल के टूटने के बाद