Pages

Sunday, December 25, 2011

बस तुम्हे नहीं भूल पाती ...

ज़रूरी काम है, लेकिन रोज़ाना भुल जाती हूँ |
मुझे तुम से मोहब्बत है, बताना भुल जाती हूँ ||

तेरी गलियो मे फिरना इतना अच्छा लगता है |
मै रास्ता याद रखती हूँ, ठिकाना भुल जाती हूँ ||

शरारत ले के आंखो मे वो तेरा देखना तौबा |
मै तेरी नज़रो पे जमी नज़रे झुकाना भुल जाती हूँ ||

मोहब्बत कब हुई, कैसे हुई, सब याद है मुझको |
मै कर के मोहब्बत को भुलाना भुल जाती हूँ ||